बदायूं में युवक की पिटाई का VIDEO:पेड़ तोड़ने की शिकायत करने गए थे घर, लाठी-डंडों से कर दिया हमला

Jun 16, 2025 - 09:00
 0
बदायूं में युवक की पिटाई का VIDEO:पेड़ तोड़ने की शिकायत करने गए थे घर, लाठी-डंडों से कर दिया हमला
बदायूं में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक को कई लोग घेराबंदी के बाद लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। घटनाक्रम कादरचौक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक वीडियो रविवार रात सामने आया है। इसमें कई लोग लाठी-डंडे लिए हुए हैं और एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। युवक बचाव के साथ हमला भी कर रहा है लेकिन उसकी चलती नहीं दिख रही। बताया जाता है कि यह मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव तेलिया नगला का है। इसी गांव के वीरम ने पुलिस को तहरीर भी दी है। देखें 3 तस्वीरें... इसमें बताया गया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने ट्रैक्टर की टकेक्र से उनके पेड तोड़ दिए। इसकी शिकायत करने वीरम का बेटा गौरव आरोपियों के घर गया तो वहां आरोपियों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से प्रहार शुरू कर दिए। मामले की भनक पर खुद वीरम समेत उनकी पुत्रवधू भी वहां पहुंची लेकिन आरोपीगण उन पर भी हमलावर हो गए। नतीजतन वीरम को अपनी बाइक छोड़कर भागना पड़ा। वहीं उनकी पुत्रवधू का मोबाइल भी हमलावरों ने तोड़ दिया। इसी घटनाक्रम का यह वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में थानास्तर से देर रात तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0