बदायूं जिले के उझानी में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 20 से अधिक लोग बीमार हो गए। रविवार रात करीब एक बजे की घटना है। मोहल्ला भर्रा टोला निवासी विकास की शादी में शामिल होने आए मेहमानों को खाना खाने के बाद उल्टियां होने लगीं। दूल्हे का भाई सचिन प्रजापति और उनके रिश्तेदार मुरारी का 12 वर्षीय बेटा गौरव गंभीर रूप से बीमार हो गए। इलाके की रहने वाली संजना, गंगाराम (60 वर्ष), जयकिशन, नितिन, रश्मि और नेमवती की भी हालत बिगड़ गई। बीमार पड़े लोगों में से कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ मेहमानों ने प्राथमिक उपचार लेकर घर जाना बेहतर समझा। डॉक्टरों ने इसे फूड पॉइजनिंग का मामला बताया है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति में सुधार है। घटना के बाद बाकी बारातियों ने भी खाना छोड़ दिया।