बबीना में जंगल में मिला महिला का शव:हत्या की आशंका के बीच मचा हड़कंप, संदिग्ध हिरासत में

Nov 11, 2025 - 13:00
 0
बबीना में जंगल में मिला महिला का शव:हत्या की आशंका के बीच मचा हड़कंप, संदिग्ध हिरासत में
बबीना के मुखिया नगर में मंगलवार सुबह शनिदेव मंदिर के पीछे तालाब किनारे एक महिला का शव मिला। महिला की पहचान 55 वर्षीय शीला देवी, पत्नी गणेश जी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शीला देवी सोमवार दोपहर करीब 3 बजे से लापता थीं। देर रात तक घर न लौटने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की थी। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब के पास उनका शव देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर हत्या का शक जताया है। सूचना मिलने पर बबीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड भी पहुंची घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे, कस्बा इंचार्ज एसआई अतुल पांडे, एसआई मनु चौधरी और एसआई सुनील त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। मुखिया नगर इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है, और पुलिस बल तैनात किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0