बरेली में पुलिस ने देर रात एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान हजियापुर निवासी 22 वर्षीय जीशान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शंकर फ्लोर मिल की दीवार के पास से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस पूछताछ में जीशान ने स्वीकार किया कि वह आदतन अपराधी है। वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार रखता है। उसने बताया कि यह तमंचा पीलीभीत के एक ढाबे से खरीदा था। पकड़े जाने पर लोगों को डराकर भागने के लिए वह हथियार रखता था। गिरफ्तारी के समय भी वह चोरी की योजना बना रहा था। थाना बारादरी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से एक अन्य गंभीर मामला दर्ज है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी जावेद अख्तर समेत छह पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।