बरेली के बहेड़ी में एक अजीब मामला सामने आया है। निर्माणाधीन महिला पुलिस चौकी में सफाई के लिए आए तीन युवकों ने हवालात में घुसकर रील बनवा ली। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मामले में सत्येंद्र (30 वर्ष), पवन (पुत्र निरवाहान) और जितेंद्र (पुत्र हरिद्वारी लाल) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वीडियो में दो युवक हवालात के अंदर थे, जबकि तीसरा युवक उनकी रील बना रहा था। बहेड़ी के सीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों युवक ग्राम आमडंडा स्थित निर्माणाधीन महिला पुलिस चौकी में सफाई करने के लिए आए थे। पुलिस ने वायरल रील के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।