बरेली में नववर्ष पर ‘तमंचा डिस्को’ पड़ा भारी:सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो डाला, पुलिस ने दबोचा

Jan 1, 2026 - 19:00
 0
बरेली में नववर्ष पर ‘तमंचा डिस्को’ पड़ा भारी:सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो डाला, पुलिस ने दबोचा
बरेली में नए साल का जश्न मनाना एक युवक को भारी पड़ गया! सोशल मीडिया पर तमंचे से फायरिंग का टशन दिखाना अब सलाखों के पीछे ले गया है। सुभाषनगर पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही एक्शन लिया और आरोपी देवांश उर्फ जानू ठाकुर को अवैध तमंचे के साथ दबोच लिया। आरोपी का दावा है कि उसने सुरक्षा के लिए हथियार रखा था। लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और उसे सीधे जेल भेज दिया। याद रखिए, रील के चक्कर में रीयल लाइफ बर्बाद हो सकती है। वीडियो से हुई पहचान, घेराबंदी कर पकड़ा बरेली के सुभाषनगर के मढ़ीनाथ इलाके का रहने वाला देवांश (28) इलाके में दहशत फैलाने के लिए हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा था। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फत्तेपुर से सनईया जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े जाने पर बनाया सुरक्षा का बहाना जब पुलिस ने देवांश से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की, तो उसने अजीब तर्क दिया। उसने बताया कि वह 'अपनी सुरक्षा के लिए' तमंचा रखता है। जब पुलिस ने लाइसेंस मांगा, तो वह गिड़गिड़ाने लगा और माफी मांगने लगा। पुलिस अब अवैध तमंचे के बारे में जानकारी कर रही हैं कि ये देवांश के पास कहा से आया। बरेली पुलिस की अपील एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना अपराध है। ऐसे मामलों में आईटी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0