बरेली में मुठभेड़ के दौरान 2 चोर अरेस्ट:एक के पैर में लगी गोली, 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद

May 5, 2025 - 11:00
 0
बरेली में मुठभेड़ के दौरान 2 चोर अरेस्ट:एक के पैर में लगी गोली, 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद
बरेली में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरिफ और परवेज नाम के चोरों को पकड़ा है। दोनों बदमाशों के पास से 6 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है। दोनों का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश अरेस्ट बरेली की बारादरी पुलिस को देर रात चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जब दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश आरिश पुत्र सलीम निवासी हजियापुर के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने आरिश और उसके दूसरे साथी परवेज उर्फ बाबू पुत्र असलम निवासी हजियापुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है। आरिश पर 8 और परवेज पर दर्ज हैं 4 मुकदमे वहीं, मुठभेड़ में घायल बदमाश आरिश के खिलाफ अलग-अलग थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। बिथरी चैनपुर थाने में 1, प्रेमनगर में 1, कैंट में 1 और बारादरी थाने में 5 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उसके साथी परवेज उर्फ बाबू के खिलाफ बारादरी थाने में 4 मुकदमे दर्ज हैं। बाइक चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम इंस्पेक्टर बारादरी थाना धनंजय पांडेय ने बताया कि भरतौल-हरुनगला रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग है। इनकी गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0