बरेली के आजमनगर मोहल्ले में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर को लेकर विवाद हो गया। दो समुदाय आमने-सामने आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पा लिया। समय रहते पुलिस के पहुंचने से बड़ा बवाल टल गया। शहरभर में लगे पोस्टर, बढ़ा तनाव बीते कुछ दिनों से बरेली के गली-मोहल्लों, दुकानों, बाजारों और वाहनों पर "I Love मोहम्मद" के पोस्टर चिपके दिखाई दे रहे हैं। आजमनगर इलाके में भी लोगों ने ऐसे पोस्टर लगाए। इन्हीं पोस्टरों का विरोध हिंदू समुदाय के लोगों ने किया तो दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी और माहौल बिगड़ने लगा। SP सिटी और CO मौके पर पहुंचे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस, चीता मोबाइल, पीआरवी की टीमें, कोतवाल अमित पांडेय, सीओ सिटी आशुतोष शिवम और एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर पहुंचे। अफसरों ने लोगों को समझाकर घर भेजा और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया। तौकीर रज़ा ने दी धरने की चेतावनी इधर, मौलाना तौकीर रज़ा ने जुमा (शुक्रवार) को बड़े धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इन दिनों नबी की शान में जगह-जगह गुस्ताखियां हो रही हैं। कानपुर में "I Love मोहम्मद" पोस्टर लगाने पर उनके लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के विरोध में बरेली में धरना जरूर दिया जाएगा।