बलरामपुर में अवैध मदरसों पर कार्रवाई:नेपाल सीमा से सटे जिले में तीन और मदरसे बंद, अब तक 23 पर एक्शन

May 3, 2025 - 08:00
 0
बलरामपुर में अवैध मदरसों पर कार्रवाई:नेपाल सीमा से सटे जिले में तीन और मदरसे बंद, अब तक 23 पर एक्शन
भारत-नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य के नेतृत्व में तीन और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को बंद किया गया है। इससे पहले 20 अवैध मदरसे बंद किए जा चुके हैं। तुलसीपुर क्षेत्र में किए गए निरीक्षण के दौरान तीन मदरसों को बंद कराया गया। इनमें भंगहा कला का मदरसा अहले सुन्नत साबिरूल उलूम शामिल है। भचकहिया का मदरसा अहले सुन्नत गौसिया फैजुल उलूम को भी बंद किया गया। साथ ही नंदमहरा का अब्दुल अजीज अहले सुन्नत मदरसा भी बंद कराया गया। कई नोटिस के बाद भी मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं दे पाए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि इन मदरसों के संचालक कई नोटिस के बाद भी मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं दे पाए। इसलिए नियमों के तहत इन्हें बंद करने का आदेश दिया गया। अधिकारियों की माने तो शासन की प्राथमिकता जिले में पारदर्शी शिक्षा व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के चलने वाले संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। इससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी पैदा होती हैं। प्रशासन ने आगे ऐसे सभी संस्थानों की जांच करने की बात कही है। नियमों का उल्लंघन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0