बलरामपुर में सोमवार सुबह हुई पहली बारिश ने नगर निकाय और ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था की कमियां उजागर कर दी हैं। नगर क्षेत्र के खलवा मोहल्ला, हनुमानगढ़ मार्ग और पावर हाउस के पास की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। इस कारण हल्की बारिश में भी पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है। गंदगी से दुर्गंध फैल रही है। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बलरामपुर के ग्रामीण इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक है। कई गांवों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। गलियों और रास्तों में पानी भर जाने से ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों ने प्रशासन से सफाई अभियान चलाने की मांग की है। उनकी मांग है कि नालियों की सफाई की जाए। साथ ही जलनिकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इससे आगामी दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।