बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सेवकराम-पुरवा में पानी निकासी को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। घटना 4 जुलाई की सुबह 7 बजे की है। मकान की दीवार के पास पानी निकासी को लेकर पड़ोसियों से हुई कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के बाद कुछ लोग पीड़ित के घर में घुस आए। उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आए परिवार के सदस्यों को भी नहीं बख्शा गया। पीड़ित के पुत्र अमरेश शुक्ला, प्रतीक्षा शुक्ला, अमरेन्द्र शुक्ला, पत्नी मिथलेस देवी और बहन सुनीता देवी को भी मारा-पीटा गया। पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक पानी निकासी को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।