बलरामपुर में 41 से घटकर 31 डिग्री पर पहुंचा तापमान:मौसम ने दी राहत, आसमान में छाया बादल

Apr 27, 2025 - 11:00
 0
बलरामपुर में 41 से घटकर 31 डिग्री पर पहुंचा तापमान:मौसम ने दी राहत, आसमान में छाया बादल
बलरामपुर में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली। एक सप्ताह की तपती गर्मी के बाद आसमान में छाए बादलों ने लोगों को राहत दी। जिले का तापमान 41 से घटकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह से जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप था। गर्मी और उमस से स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। किसान भी कृषि कार्यों को लेकर चिंतित थे। खेतों में काम करना मुश्किल हो गया था। रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। हल्की धूप के बीच गर्मी की तीव्रता काफी कम हो गई। लोगों ने ठंडी हवाओं का स्वागत किया। बच्चों और बुजुर्गों ने मौसम में आए इस बदलाव को राहतभरा बताया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की फुहारों या बूंदाबांदी की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति खरीफ फसलों की बुआई के लिए अनुकूल रहेगी। इससे जमीन में नमी बढ़ेगी और किसानों को खेती के कार्यों में सहूलियत मिलेगी। फिलहाल बलरामपुर के लोग गर्मी से मिली राहत का आनंद ले रहे हैं और आगामी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0