बलिया डीएम ने सड़क सुरक्षा पर की अहम बैठक:13 चौराहों पर लगेंगे CCTV, प्रेशर हॉर्न हटाने का अभियान चलेगा

Oct 31, 2025 - 21:00
 0
बलिया डीएम ने सड़क सुरक्षा पर की अहम बैठक:13 चौराहों पर लगेंगे CCTV, प्रेशर हॉर्न हटाने का अभियान चलेगा
बलिया के जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। डीएम ने सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यातायात को सुव्यवस्थित करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पहले चरण में 13 चिन्हित चौराहों पर कैमरे लगेंगे, जबकि दूसरे चरण में अन्य प्रमुख चौराहों को भी सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यातायात नियमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, हर महीने सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत सरकारी ड्राइवरों से की जाए, साथ ही टेम्पो, ई-रिक्शा, स्कूल बस और ट्रक चालकों के लिए भी सेमिनार आयोजित हों। डीएम ने सभी सरकारी और निजी वाहनों से प्रेशर हॉर्न तत्काल हटाने का निर्देश दिया। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, शहर के प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड, होर्डिंग और यातायात जागरूकता संदेश लगाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क हादसों में कमी आए। मंगल प्रसाद सिंह ने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें प्रशासन, पुलिस और जनता सभी को मिलकर सजग रहना होगा। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0