बलिया पुलिस कर्मियों ने फिटनेस के लिए दौड़ लगाई:एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने कराया टोलीवार ड्रिल

Dec 12, 2025 - 10:00
 0
बलिया पुलिस कर्मियों ने फिटनेस के लिए दौड़ लगाई:एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने कराया टोलीवार ड्रिल
बलिया के रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने अपनी शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस बनाए रखने के लिए अभ्यास किया। इस दौरान उनसे दौड़ लगवाई गई और टोलीवार ड्रिल भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने स्वयं पुलिस बल के साथ रिक्रूट आरक्षियों, कर्मचारियों और अधिकारियों से दौड़ लगवाई। उन्होंने टोलीवार ड्रिल भी कराया और अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इससे पहले, एएसपी ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसी क्रम में, एएसपी कृपाशंकर ने यूपी डायल 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों और फर्स्ट एड किट सहित विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकरणों की नियमित साफ-सफाई, समुचित देखरेख और कुशल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत, उन्होंने अर्दली रूम समेत पूरे पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। इस परेड और निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0