बलिया के जनाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। एनडीआरएफ के निरीक्षक रामयज्ञ शुक्ला और उनकी टीम ने ग्रामीणों को स्ट्रेचर बनाने और सीपीआर देने का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण में बाढ़, आग, भूकंप और सड़क दुर्घटना जैसी आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए। निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि जागरूकता ही आपदा से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य नितेश पाठक और दीपक ठाकुर मौजूद रहे। ग्राम प्रधान विनोद पासवान और विक्रम सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण से ग्रामीणों को स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की मदद करने का ज्ञान भी मिला। यह प्रशिक्षण आपदा के समय ग्रामीणों की सुरक्षा और बचाव क्षमता बढ़ाएगा।