बलिया में माटीकला प्रशिक्षण का मौका:मऊ में 15 दिन का निःशुल्क आवासीय कोर्स, 250 रुपए रोज मिलेंगे

Jun 10, 2025 - 15:00
 0
बलिया में माटीकला प्रशिक्षण का मौका:मऊ में 15 दिन का निःशुल्क आवासीय कोर्स, 250 रुपए रोज मिलेंगे
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड ने बलिया जनपद के लिए 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। यह प्रशिक्षण मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र, रतनपुरा (मऊ) में आयोजित किया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी के अनुसार, इस कार्यक्रम में 15 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को 250 रुपए प्रतिदिन की प्रशिक्षुवृत्ति दी जाएगी। साथ ही रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था भी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई, 2025 तक यूपी माटीकला बोर्ड की वेबसाइट www.upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 18 से 50 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, राशन कार्ड और बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद, सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ आवेदन फॉर्म जिला ग्रामोद्योग कार्यालय या उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, रामपुर उदयभान, बलिया में जमा करना अनिवार्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0