उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड ने बलिया जनपद के लिए 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। यह प्रशिक्षण मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र, रतनपुरा (मऊ) में आयोजित किया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी के अनुसार, इस कार्यक्रम में 15 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को 250 रुपए प्रतिदिन की प्रशिक्षुवृत्ति दी जाएगी। साथ ही रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था भी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई, 2025 तक यूपी माटीकला बोर्ड की वेबसाइट www.upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 18 से 50 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, राशन कार्ड और बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद, सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ आवेदन फॉर्म जिला ग्रामोद्योग कार्यालय या उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, रामपुर उदयभान, बलिया में जमा करना अनिवार्य है।