बलिया शहर के गुजरी बाजार स्थित संजय मार्केट, गुड़ पट्टी और चावल मंडी के स्थान पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की पहल जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। इसको लेकर मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) त्रिभुवन ने व्यापारियों और व्यापारी नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक भी की। बताया गया कि उक्त स्थान पर नगर पालिका की करीब 150 दुकानें हैं, जो अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर पालिका इंजीनियर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए सर्वे भी कराया जा चुका है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण की वास्तविक स्थिति जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम गुड़ मंडी और चावल मंडी पहुंची और दुकानदारों से बातचीत की। दुकानदार भानु प्रताप गुप्ता ने कहा, “कॉम्प्लेक्स बनने से पहले हमें वैकल्पिक स्थान दिया जाए।”वहीं शिव कुमार गुप्ता ने कहा, “हमें कॉम्प्लेक्स बनने की खुशी नहीं है, क्योंकि इसमें चार-पांच साल लग सकते हैं। इतने वर्षों तक हम कहां जाएंगे, क्या करेंगे?” उन्होंने प्रशासन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। पवन कुमार गुप्ता ने कहा, “लोहिया मार्केट कई वर्षों से अधूरा पड़ा है, जो अब पार्किंग बनकर रह गया है। अगर यहां भी निर्माण अधूरा रह गया, तो हम कहां जाएंगे?” अशोक गुप्ता ‘राहुल’ ने कहा, “शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने से व्यापारियों को फायदा तो होगा, लेकिन जो वादे हवा-हवाई किए जाते हैं, उससे बलिया की जनता पहले ही त्रस्त है। यहां व्यापारी पिछले 50 वर्षों से कारोबार कर रहे हैं। इनके साथ भेदभाव न हो, इसके लिए इन्हें शपथ पत्र दिया जाए।” आकाश पटेल ने कहा, “लोहिया मार्केट जैसी अधूरी योजनाओं से सबक लिया जाए। निर्माण की स्पष्ट समयसीमा तय हो और काम पूरा होने के बाद ही दुकानदारों को वहां स्थानांतरित किया जाए।” मनोरंजन गुप्ता ने कहा, “हम दुकान तभी खाली करेंगे जब पहले हमें दूसरी दुकान सौंपी जाएगी। सिर्फ कागज पर वादा करके हमें हटाया गया तो हम बर्बाद हो जाएंगे। हमारा यही जीविका का साधन है, हमारे पास कोई खेत-खलिहान नहीं है।”