बलिया में 270 पेटी अवैध शराब जब्त:एक गिरफ्तार, 17 लाख रुपये आंकी गई कीमत

Nov 4, 2025 - 12:00
 0
बलिया में 270 पेटी अवैध शराब जब्त:एक गिरफ्तार, 17 लाख रुपये आंकी गई कीमत
बलिया की बैरिया पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की कुल 270 पेटी यानी 2350.08 लीटर अवैध शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख 75 हजार 200 रुपए बताई गई है। यह कार्रवाई 4 नवंबर को उपनिरीक्षक श्याम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में बैरिया पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी शोभाछपरा की ओर से एक अशोक लीलैंड पिकअप तेज गति से आता दिखा। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक शंकर नगर की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा करते हुए चौकी प्रभारी जयप्रकाश नगर मयंक कुमार को सूचना दी। चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ गोबर्धन पर्वत मंदिर के पास पिकअप को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर पिकअप चालक ने वाहन रोक दिया। पिकअप में सवार एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जबकि चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए पिकअप चालक ने अपना नाम चंदन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव, निवासी ग्राम तपनी, पोस्ट जनऊपुर, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया बताया। भागे हुए व्यक्ति की पहचान विकेश पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम खवासपुर, थाना खवासपुर, जिला भोजपुर, बिहार के रूप में हुई। पुलिस ने पिकअप से 50 पेटी रॉयल स्टेज (450 लीटर) और 220 पेटी ऑफिसर्स चॉइस फ्रूटी (1900.8 लीटर) बरामद की, कुल 2350.8 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पिकअप को भी सीज कर दिया गया है। अभियुक्त चंदन सिंह यादव ने पूछताछ में बताया कि यह शराब वेदांस केडिया, बलिया राजधानी रोड, जलालपुर, बलिया से लादी गई थी। इसे बिहार ले जाने के लिए अमरजीत सिंह पुत्र स्व. चंद्रहास सिंह, निवासी सिताबदीयर, थाना बैरिया, जनपद बलिया और विक्की सिंह पुत्र अज्ञात द्वारा मंगवाया गया था। वे इस शराब को बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा आपस में बराबर बांट लेते थे, जिससे उनका गुजारा चलता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0