बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और सीआईबी वाराणसी की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति से 25 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। संदिग्ध की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा टोला रानीगंज निवासी अक्षय कुमार सोनी के रूप में हुई है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामकृष्णन के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान शाम 7 बजे यह कार्रवाई की गई। पूछताछ में अक्षय कुमार इतनी बड़ी रकम के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। रेलवे सुरक्षा बल ने उसे हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सूचित किया। आयकर विभाग की टीम वाराणसी से पहुंची। पूछताछ के बाद आयकर अधिनियम की धारा 131(1A) 1961 के तहत नोटिस जारी किया गया। बरामद रकम को जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल की सुपुर्दगी में दिया गया है। इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल से कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल विरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार यादव शामिल थे। जीआरपी से कांस्टेबल अनुप कुमार, सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिस सिद्दीकी और हेड कांस्टेबल विनय स्वरूप निषाद की टीम ने भी सहयोग किया।