बसपा की लखनऊ रैली की तैयारी को लेकर बैठक:कांशीराम की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को होगी महारैली

Sep 22, 2025 - 00:00
 0
बसपा की लखनऊ रैली की तैयारी को लेकर बैठक:कांशीराम की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को होगी महारैली
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर सम्भल में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक विधानसभा असमोली एवं कुंदरकी के प्रत्याशी रफत उल्ला के आवास पर हुई। इसमें 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली कांशीराम की पुण्यतिथि रैली की रणनीति पर चर्चा की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह रैली बहुजन समाज की एकता और संघर्ष का प्रतीक बनेगी। पूर्व सांसद गिरीश चन्द्र ने कांशीराम के आंदोलन को नई ऊर्जा देने की बात कही। मुख्य सेक्टर प्रभारी जाफर मलिक ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बसों और चारपहिया वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एडवोकेट ने की। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी संसार सिंह, हरद्वारी लाल गौतम, जिला प्रभारी अजब सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0