उत्तर प्रदेश के बस्ती के धवाय गांव के टोला मझन डीह के पास स्थित कुओनो नदी में पांच वर्षीय बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान टोला नानूडीह निवासी लल्ला प्रसाद राजभर की बेटी प्रिया के रूप में हुई है। नदी में तैरता मिला शव परिजनों के अनुसार, प्रिया सुबह से ही लापता थी। उसकी मां गुड़िया देवी ने बताया कि सुबह से बच्ची की तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर में नदी में शव तैरता मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव थाना प्रभारी मोती चंद मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डूबना माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।