बस्ती में बाइक सवार ने बच्ची को मारी टक्कर, मौत:3 युवक घायल, स्कूल वैन से उतरकर पार कर रही सड़क

Oct 25, 2025 - 12:00
 0
बस्ती में बाइक सवार ने बच्ची को मारी टक्कर, मौत:3 युवक घायल, स्कूल वैन से उतरकर पार कर रही सड़क
बस्ती में शुक्रवार शाम स्कूल वैन से उतरकर घर जा रही बच्ची को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए। मामला नगर थाना क्षेत्र के देवापार गांव का है। मृतक बच्ची की पहचान अन्नु के रूप में हुई है। जो जैतुआ निवासी राकेश कुमार की बेटी थी। राकेश कुमार नगर पंचायत नगर बाजार में सफाई कर्मचारी हैं।वर्तमान में देवापार के पास किराए के कमरे में रहते हैं। अन्नु सूर्या पब्लिक कान्वेंट स्कूल में कक्षा-1 की छात्रा थी। परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन एम्बुलेंस से अन्नु को लखनऊ ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन राय ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0