बस्ती में बिजली की करंट लगने से बुजुर्ग की मौत:बचाने आई पत्नी भी झुलसी, परिवार में मचा कोहराम

Jul 29, 2025 - 12:00
 0
बस्ती में बिजली की करंट लगने से बुजुर्ग की मौत:बचाने आई पत्नी भी झुलसी, परिवार में मचा कोहराम
मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के खझौली गांव में मंगलवार भोर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिजली के खंभे से टूटकर गिरे तारों पर पैर पड़ने से 60 वर्षीय रामकोमल प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने की कोशिश में उनकी 58 वर्षीय पत्नी विन्ध्यवासिनी देवी भी करंट की चपेट में आ गईं। घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई जब रामकोमल घर से बाहर निकले। अचानक उनका पैर बिजली के टूटे तारों पर पड़ गया। वे बुरी तरह झुलस गए। उनकी पत्नी जब उन्हें बचाने आगे बढ़ीं तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने रामकोमल को मृत घोषित कर दिया। विन्ध्यवासिनी देवी का इमरजेंसी में इलाज जारी है। दंपति का एक बेटा है जिसकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने फोन करके बिजली कटवाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली के तार काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं। इसी कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0