बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में सर्पदंश से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिनंदन के रूप में हुई है। यह घटना खेत में धान की बाली बीनते समय हुई। जानकारी के अनुसार, अभिनंदन खेत में धान की बाली बीन रहा था। इसी दौरान उसका पैर खेत में रखे पुआल पर पड़ा, जहां एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटने के बाद किशोर की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल घायल अभिनंदन को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिनंदन की मौत की खबर गाँव में पहुंचाते ही पूरे इलाके में दुख का माहौल छा गया। परिवार में भी मातम पसरा हुआ है।