बस स्टैंड से युवक का अपहरण, 3 आरोपी गिरफ्तार:कार और हमले में इस्तेमाल हथियार बरामद

Jul 18, 2025 - 21:00
 0
बस स्टैंड से युवक का अपहरण, 3 आरोपी गिरफ्तार:कार और हमले में इस्तेमाल हथियार बरामद
एटा में कोतवाली नगर पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित के पिता हरिओम गिरी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। हरिओम ने बताया कि उनके बेटे जितेंद्र का बस स्टैंड से अपहरण किया गया। आशु गुप्ता उर्फ ऋतिक गुप्ता, सुमित यादव, किशना गुप्ता, प्रफुल यादव, मयंक यादव और आर्यन यादव ने जितेंद्र के गले में बेल्ट डालकर कार में बैठाया। इसके बाद उसे ले जाकर मारपीट की। इस हमले में जितेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार, बेल्ट और डंडे बरामद कर लिए हैं। तीन आरोपी आशु गुप्ता, सुमित यादव और किशना गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है। अब जाने क्या है पूरा मामला जितेंद्र कुमार गिरी ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास जितेंद्र कुमार ने बताया कि मैं सुमित यादव की कैंटीन पर गया था। वे वहां नहीं थे। मैंने आलू मंगाए और खा रहा था, तभी पीछे से सुमित आया, मेरे गले में बेल्ट डाली और गाड़ी में डालने लगा। उसके साथ प्रफुल्ल और हिमांशु भी थे। मुझे जबरदस्ती घसीट कर कार में बैठा लिया। इसके बाद मुझे लिमरा स्कूल के पीछे एक सुनसान इलाके में ले गए। जहां डंडे, बेल्ट और घूंसों से पिटाई की। मुझे गला रेतने की धमकी भी दी। किसी तरह बदमाशों की पकड़ से छूटकर कोतवाली नगर थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0