बलरामपुर पुलिस ने चार दिन पहले हुई हत्या का रविवार को खुलासा किया है। नगर कोतवाली के दीपौवा बाग में 24 अप्रैल की सुबह शत्रुघ्न द्विवेदी का शव मिला था। मृतक के भाई मुन्ना पंडित ने बताया कि उनके भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस जांच में तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इनमें बलुआ नगर कोतवाली निवासी राघवेंद्र तिवारी उर्फ दद्दू, कोतवाली नगर निवासी मोहित वर्मा उर्फ काका और साजन उर्फ रघुवंश तिवारी शामिल हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है। बहन के जाने से था नाराज पूछताछ में राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल की रात को विवेक तिवारी उसकी बहन को लेकर भाग गया था। वे लोग दोनों को ढूंढ रहे थे। इस दौरान विवेक का चचेरा भाई शत्रुघ्न द्विवेदी मिला। आरोपियों ने उसे घर से बुलाया और बाग में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।