बहराइच के पटाखा बाजार में लगी आग:फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत काबू पाया, 50 दुकानें लगी थीं

Oct 20, 2025 - 15:00
 0
बहराइच के पटाखा बाजार में लगी आग:फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत काबू पाया, 50 दुकानें लगी थीं
बहराइच के गेंदघर मैदान में सोमवार दोपहर पटाखा बाजार की एक दुकान में आग लग गई। पटाखों के फटने से बाजार में भगदड़ मच गई, हालांकि दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना दोपहर करीब दो बजे हुई। आग लगने के बाद पटाखों के अचानक दगने से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गेंदघर मैदान में दीपावली के पर्व के लिए अस्थाई पटाखा बाजार लगाया गया है। इस बाजार में आतिशबाजी की लगभग पचास दुकानें स्थापित की गई हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पटाखा बाजार के बाहर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात थी, इसलिए आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0