बहराइच के महसी में 5 नई पुलिस चौकियां बनाई गईं:पुलिस बल तैनात किया गया, गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी

Sep 19, 2025 - 12:00
 0
बहराइच के महसी में 5 नई पुलिस चौकियां बनाई गईं:पुलिस बल तैनात किया गया, गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी
बहराइच पुलिस ने जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में तहसील महसी क्षेत्र में पांच नई पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है। इन नई चौकियों में चहलारीघाट पुल (बहराइच-सीतापुर सीमा पर, थाना हरदी), खैरा बाजार (अतिसंवेदनशील क्षेत्र, थाना बौंडी), रमपुरवा चौकी (बहराइच-सीतापुर राजमार्ग पर), मेटुकहा चौराहा (जिला मुख्यालय के निकट, थाना रामगांव) और शंकरपुर चौराहा (थाना मटेरा) शामिल हैं। प्रत्येक चौकी पर प्रभारी अधिकारी सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इन चौकियों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, क्षेत्र में गश्त और निगरानी व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना है। इससे आसपास के नागरिकों को थाना स्तर तक जाने की आवश्यकता कम होगी, जिससे उन्हें त्वरित न्याय और सहायता प्राप्त हो सकेगी। यह पहल आमजन तक पुलिस की पहुंच को बेहतर बनाएगी। उल्लेखनीय है कि बहराइच पुलिस ने ग्रामीण सर्किल में 11 और शहर सर्किल में 12 नई पुलिस चौकियां भी स्थापित की हैं। इन सभी चौकियों की स्थापना से पूरे जिले में पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0