बहराइच में चेहल्लुम पर ताजिया में लगी आग:11 हजार वोल्ट की लाइन छूने से हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं

Aug 16, 2025 - 00:00
 0
बहराइच में चेहल्लुम पर ताजिया में लगी आग:11 हजार वोल्ट की लाइन छूने से हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं
बहराइच के कैसरगंज में शुक्रवार को चेहल्लुम के अवसर पर गंडारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिराहिमपुर बेलहौरा में ताजिया जुलूस के दौरान एक ताजिया हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। घटना दोपहर के समय हुई, जब जुलूस में शामिल एक ताजिया खेत के ऊपर से गुजर रही थी। ताजिया की अधिक ऊंचाई के कारण वह 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गई। इस टकराव के बाद ताजिया में आग लग गई। आग लगने से जुलूस में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने आयोजकों को भविष्य में ताजियों की ऊंचाई सीमित रखने की हिदायत दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0