बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के बलराज पुरवा में हुई। मृतक बच्चे की पहचान सुंदरम (8) के रूप में हुई है उस दैरान वह घर से कुछ दूर पर बलराज पुरवा बजार मे सब्जी बेचने गया था और शाम 6 बजे सब्जी बेचकर साईकिल से घर की और जा रहा था तभी रास्ते मे लकड़ी लदा ट्रेक्टर ट्राली 11सो रेती की और जा रहा था उसी के चपेट मे उसकी साईकिल आया और लड़खड़ा कर वह ट्राली के टायर मे आ गया और उसके शरीर के ऊपरी हिस्से यानी सीने पर ट्राली का पहिया चढ़ गया और हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सुंदरम के पिता कुंज बिहारी प्रदेश मुंबई मे है खबर सुनते ही उनका रो रोकर बुरा हाल है ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा कोतवाल कैसरगंज बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि तहरीर लेकर जांच की जा रही है, मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की करेंगे।