बहराइच में बालक की तालाब में डूबने से मौत:पैर फिसलने से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Aug 2, 2025 - 21:00
 0
बहराइच में बालक की तालाब में डूबने से मौत:पैर फिसलने से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बहराइच जिले के उदवापुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गया था। कुछ देर बाद जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान बच्चे का शव तालाब में मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को तालाब के पास अकेले न जाने दें। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0