बहराइच में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई:दरगाह शरीफ और रिसिया थाना क्षेत्र से 5 बच्चों को कराया मुक्त

Jul 22, 2025 - 18:00
 0
बहराइच में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई:दरगाह शरीफ और रिसिया थाना क्षेत्र से 5 बच्चों को कराया मुक्त
बहराइच में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देश पर बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। निरीक्षक चन्द्रेश कुमार की टीम ने श्रम विभाग अधिकारी सूरज तिवारी और एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्रवाई की। टीम ने दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र से दो और रिसिया थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। यह कार्रवाई छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों, कारखानों, दुकानों और निर्माण स्थलों पर की गई। बच्चों को काम से मुक्त कराने के बाद नियोक्ताओं के खिलाफ श्रम विभाग ने कानूनी कार्रवाई की। अभियान के दौरान टीम ने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर रखना दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0