बहेड़ी में आकाशीय बिजली से हादसा:पेड़ के नीचे खड़े युवक की मौत, बारिश से बचने के लिए रुका था

Jun 15, 2025 - 12:00
 0
बहेड़ी में आकाशीय बिजली से हादसा:पेड़ के नीचे खड़े युवक की मौत, बारिश से बचने के लिए रुका था
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरा गांव के रहने वाले फरदीन अंसारी (22) के रूप में हुई है। घटना सुबह 7:30 बजे की है। फरदीन मोटरसाइकिल से काम पर जा रहा था। वह ग्राम लालू नगला से गुजर रहा था। अचानक बारिश शुरू होने पर वह मिर्जापुर रंजीत पुल के पास एक पेड़ के नीचे रुक गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों में मौत की खबर से कोहराम मच गया। बहेड़ी क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं। बरेली में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने पहले ही गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0