बांदा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश भानू उर्फ भानू प्रताप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जसपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भानू एक अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था। यह मामला 3 सितंबर 2025 का है, जब जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरीकला निवासी शिवशंकर पाल ने अपने 20 वर्षीय बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 2 सितंबर 2025 की शाम गांव में लगे मेले में आपसी विवाद के दौरान भानू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया था। इस घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि, इस मामले का मुख्य आरोपी भानू उर्फ भानू प्रताप तभी से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। 9 नवंबर 2025 को जसपुरा पुलिस टीम रात्रि गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना जसपुरा से 2 किलोमीटर आगे झंझरी रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति पैदल जा रहे हैं, जिनमें भानू भी शामिल है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को आत्मसमर्पण करने को कहा।
पुलिस से घिरा देख भानू ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 530 रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज और क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी।