बांदा में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, एक मौत:बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, दो गंभीर घायल

Jul 29, 2025 - 12:00
 0
बांदा में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, एक मौत:बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, दो गंभीर घायल
बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ। अंबेडकर नगर निवासी सचिन कुमार (23) अपनी कार की सर्विस कराने बांदा आए थे। वापसी में विपिन कुमार (27), फुफेरे भाई पुष्पेंद्र (30), दोस्त अजय (25) और सुशील (27) के साथ कार से घर लौट रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के पास रात करीब 11 बजे सामने से आई बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में सचिन समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को कॉल किया। एंबुलेंस लगभग 40 मिनट की देरी से पहुंची। इस बीच सचिन की हालत और गंभीर हो गई। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र और सुशील की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। विपिन और अजय का जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर आकाश सिंह ने बताया कि अस्पताल में लाए गए चारों घायलों में से एक युवक को परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। मृतक के शव को मर्चूरी में रखा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0