बांदा में एक सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। इस दुर्घटना में भतीजे प्रदीप उर्फ लल्ली (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा रामराज (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बदौली गांव के पास हुई। बदौली निवासी प्रदीप उर्फ लल्ली अपने चाचा रामराज के साथ बहन अर्चना के घर भदवारी गांव जा रहे थे। भदवारी गांव के मोड़ पर नो एंट्री के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्रदीप उर्फ लल्ली को मृत घोषित कर दिया। रामराज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक प्रदीप के परिवार में पत्नी उमा, मां शांति देवी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। वह मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते थे। बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि यह हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।