बागपत की रमाला चीनी मिल में पेराई शुरू:डीएम अस्मिता लाल और विधायक अजय कुमार ने किया शुभारंभ

Nov 3, 2025 - 12:00
 0
बागपत की रमाला चीनी मिल में पेराई शुरू:डीएम अस्मिता लाल और विधायक अजय कुमार ने किया शुभारंभ
दी बागपत कोऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड रमाला में नए पेराई सत्र का शुभारंभ आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल और छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार द्वारा किया गया। इसके साथ ही किसानों का गन्ना मिल पहुंचना शुरू हो गया है। रमाला चीनी मिल में पेराई सत्र के शुभारंभ से पहले विधि-विधान से हवन-पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेता और सभी अधिकारी मौजूद रहे। बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मिल के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से सत्र शुरू होने से किसानों को आगामी फसल बुवाई के लिए भी लाभ मिलेगा। छपरौली विधायक अजय कुमार ने किसानों को मिल पर किसी भी प्रकार की समस्या न होने देने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मिल पर पहुंचने वाले किसानों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और उनके साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। विधायक ने अधिकारियों को समय-समय पर इन सुविधाओं का फीडबैक लेने को भी कहा। मिल प्रबंधन को किसानों के लिए जलपान और बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में, आज बागपत गन्ना मिल का भी पेराई सत्र शुरू होना है, जिसमें कैबिनेट मंत्री के पहुंचेंगे। बागपत शुगर मिल पर भी पेराई सत्र के शुभारंभ की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0