बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने एक गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पटाखों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित पटाखों का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे मिले। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए। उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे इस पूरे पटाखा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है। पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश कर रही है। दो गाड़ियों में भरकर पटाखों को कोतवाली पहुंचाया प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन पटाखों की बिक्री दिवाली से पहले बागपत और आसपास के क्षेत्रों में की जानी थी। प्रदूषण नियंत्रण के लिए पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद इतनी बड़ी खेप का मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस ने दो गाड़ियों में भरकर पटाखों को कोतवाली पहुंचाया है।