बागपत की दोघट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकश नौशाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। नौशाद पलडी का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस अधीक्षक सूरज राय के निर्देशन में दोघट पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौकश घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में नौशाद के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने नौशाद के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। घायल नौशाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के अनुसार, आगे की कानूनी कार्रवाई दोघट थाने में की जा रही है। पुलिस नौशाद के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।