बागपत में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव:बुलंदशहर का रहने वाला बालैनी में रहकर करता था नौकरी

Sep 23, 2025 - 00:00
 0
बागपत में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव:बुलंदशहर का रहने वाला बालैनी में रहकर करता था नौकरी
बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में एक पेड़ पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय धनपत के रूप में हुई। धनपत बालैनी में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। खेत में काम कर रहे किसानों ने पेड़ पर लटका शव सबसे पहले देखा। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ खेकड़ा रोहन चौरसिया के अनुसार शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0