बागपत में बच्चों की सुरक्षा पर सख्ती:जिले में 7 स्कूली वाहन सीज, 3.5 लाख जुर्माना

Dec 22, 2025 - 16:00
 0
बागपत में बच्चों की सुरक्षा पर सख्ती:जिले में 7 स्कूली वाहन सीज, 3.5 लाख जुर्माना
बागपत जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में निजी वाहनों द्वारा बच्चों के परिवहन की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 5 निजी इको वैन और 2 मैजिक वाहन ऐसे मिले, जिनके वैध प्रपत्र समाप्त हो चुके थे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इन वाहनों से क्रिस्टू ज्योति, वनस्थली, रेड रोज और ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों को लाया-ले जाया जा रहा था। अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 5 निजी वाहनों को क्रिस्टू ज्योति स्कूल परिसर में ही जब्त कर लिया। स्कूल प्रबंधन को तीन दिन के भीतर बच्चों के परिवहन में लगे सभी निजी वाहनों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उनके वैध संचालन की पुष्टि की जा सके। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने अभियान के दौरान कुल 3 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और भविष्य में बिना वैध प्रपत्रों के संचालित किसी भी निजी वाहन को स्कूली परिवहन में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारियों ने सभी स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके स्कूल में बच्चों का परिवहन केवल वैध और सुरक्षित वाहनों के माध्यम से ही हो। यह कदम जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा मजबूत करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। बागपत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और कानून का पालन हर स्तर पर अनिवार्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0