बागपत के बडोत नगर में केनरा बैंक ने स्त्री शक्ति योजना के तहत मेगा ऋण संवितरण शिविर का आयोजन किया। होटल रॉयल स्टेप में आयोजित इस शिविर में 1500 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 750 लाभार्थियों को कुल 8.5 करोड़ रुपए के ऋण दिए गए। केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक भवेन्द्र कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि बैंक सरकारी योजनाओं को लागू करने में हमेशा अग्रणी रहा है। बैंक आवास, वाहन, शिक्षा और अन्य व्यक्तिगत ऋण किफायती दरों पर देता है। आगरा अंचल के महाप्रबंधक रजनीकांत ने कहा कि उनकी सभी शाखाएं रिटेल, एमएसएमई, कृषि और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कार्यक्रम में 500 से अधिक लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए। शिविर में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और बैंक के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, शाखा प्रबंधक और बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी मौजूद रहीं।