वाराणसी में गंगा का जलस्तर धीरे धीरे घट रहा है। गंगा में घटाव के चलते वरुणा में भी पानी का स्तर तेजी से घट रहा है। पिछले 24 घंटे में वरुणा का पानी छह फीट तक नीचे आ गया है। तीन दिन पहले तक वरुणा कारिडोर पूरी तरह डूब गया था। कारिडोर की रेलिंग का ऊपरी हिस्सा दिख रहा था। अब रेलिंग से भी तीन फीट नीचे पानी आ गया है। बाढ़ का पानी जैसे जैसे नीचे उतर रहा है, संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को खुजली, बुखार जैसी समस्याएं सामने आने लगी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कई स्थानों से रेलिंग गायब, रोड के पत्थर उखड़े बाढ़ के चलते वरुणा कारिडोर की हालत और खराब हो चुकी है। बाढ़ का पानी जैसे जैसे किनारा छोड़ रहा, वरुणा कारिडोर की दुर्दशा नजर आ रही है। कई स्थानों पर रेलिंग टूट गई है। कारिडोर मार्ग पर लगे पत्थर जगह जगह से उखड़ गए हैं। शास्त्री घाट से लेकर नक्खी घाट तक जगह जगह से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। संक्रामक रोगों का बढ़ा खतरा जैसे जैसे वरुणा में बाढ़ का पानी घरों से निकल रहा है, प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। बाढ़ के चलते गंगा और वरुणा किनारे बसे इलाकों में 30 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। वरुणा के चलते एक दर्जन से अधिक इलाके जलमग्न थे। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे 5 हजार से अधिक लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया। जिस तरफ पानी तेजी से घट रहा है, राहत शिविर में रह रहे लोग जल्दी ही अपने घर जा सकेंगे।