बाप-बेटे चलाते थे अवैध असलहे की फैक्ट्री:2 से 4 हजार तक बेचते थे असलहा, 5 बने और 6 अधबने तमंचे बरामद

Sep 10, 2025 - 15:00
 0
बाप-बेटे चलाते थे अवैध असलहे की फैक्ट्री:2 से 4 हजार तक बेचते थे असलहा, 5 बने और 6 अधबने तमंचे बरामद
सुल्तानपुर में सीओ लंभुआ के नेतृत्व में कोतवाली लंभुआ के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम ने अवैध असलहे की फैक्ट्री चलाने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 निर्मित और 6 अर्द्ध निर्मित तमंचा बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों दो से चार हजार में असलहा बेचकर अपना परिवार चलाते थे। सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि कोतवाली लंभुआ इंस्पेक्टर संदीप राय को सूचना मिली कि क्षेत्र के मठिया शाहगढ़ जंगल में अवैध असलहो की फैक्ट्री चल रही है। यहां छप्पर में असलहे तैयार कर बेचे जा रहे हैं। इस पर कोतवाली टीम के साथ उन्होंने छापेमारी की। पुलिस को अवैध असलहों के साथ इसे तैयार करने वाले उपकरण मिले। पुलिस ने यहां से बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कुड़वार के खादर बसंतपुर मझौवा निवासी दीप नारायन व उसके पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कुड़वार के सुरेश नगर चौराहे पर पिता पुत्र ने बेल्डिंग की दुकान कर रखा है। इसी की आड़ में दोनों अवैध असलहे का कारोबार करते थे। पूर्व में कूरेभार फिर कुड़वार में भी अवैध फैक्ट्री चलाते हुए यह गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सीओ ने बताया दोनों पिता पुत्र के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0