बाराबंकी के जंगल में मिला महिला का शव:दो दिन से थी लापता, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Jun 14, 2025 - 12:00
 0
बाराबंकी के जंगल में मिला महिला का शव:दो दिन से थी लापता, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र के ठठेरहा गांव के पास जंगल में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे एक 35 वर्षीय महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान कुंवरपुर निवासी शांति देवी के रूप में हुई है। वह दो दिन पहले दवा लेने के लिए घर से निकली थी। जानवरों को चराने गए लोगों ने जंगल में महिला का शव देखा और कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी को सूचना दी। पुलिस महिला कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। घने जंगल में पेड़ के पास पड़े शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से संपर्क किया। बैशनपुरवा गांव के अभिषेक कुमार ने अपनी रिश्तेदार होने की आशंका जताते हुए मृतका के परिजनों को फोटो भेजी। कपड़ों से प्रारंभिक पहचान के बाद मृतका के ससुर भल्लर प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अपनी बहू के रूप में की। बताया गया है कि मृतका का कोई भाई न होने के कारण वह अक्सर मायके में ही रहती है। शांति की ससुराल ढेवडहरा मजरे कंधवापुर, थाना असंदरा में है। उनके पति बाहर नौकरी करते हैं। मृतका के दो बच्चे हैं - 12 वर्षीय पुत्री सुधा और 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु। वह अक्सर अपने मायके में ही रहती थी। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा, मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। महिला के बारे में परिजनों ने कोई सूचना पुलिस को नही दी थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0