बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरनगर गांव के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में हेतमापुर निवासी नईम (50) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नईम अपने बेटे की शादी की तैयारियों में जुटे थे और शादी का सामान लेकर ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। शादी की तैयारियों के बीच छाया मातम मृतक नईम के बेटे अरमान की शादी आगामी 18 नवम्बर को तय थी। इसी को लेकर परिवार में उत्साह का माहौल था। नईम गुरुवार को सूरतगंज बाजार में शादी का सामान खरीदने आए थे। देर शाम वह ऑटो से सामान लेकर अपने घर हेतमापुर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो सुंदरनगर गांव के पास हेतमापुर तटबंध पर पहुंचा, अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि नईम ऑटो के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ में बैठे साबिर और चालक बाल-बाल बच गए। चालक हादसे के बाद फरार घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। थोड़ी देर में लालपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में जुट गए पुलिस कर रही है जांच थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा ऑटो के पलटने से हुआ है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेटे की शादी की खुशियां कुछ ही दिनों में मातम में बदल गईं। खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था।