बिजली करंट से हुई मौत के मामले में परिवारजन जिला मुख्यालय के शव विच्छेदन गृह पर हुए आक्रोशित मृतक के भाई का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मथुरानगर के मीरपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से जान चली गई। मंगलवार सुबह 45 वर्षीय जयप्रकाश अपने खेत में धान की बेरन लगाने गए थे। खेत में स्थित बिजली के खंभे में करंट उतर रहा था। जयप्रकाश इसकी चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की। बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई गई। परिजन और ग्रामीण जयप्रकाश को सीएचसी मथुरानगर ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाए। परिजनों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।