बाराबंकी में कार-बाइक भिड़ंत में युवक की मौत:दहिला चौराहे के पास हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

Oct 21, 2025 - 18:00
 0
बाराबंकी में कार-बाइक भिड़ंत में युवक की मौत:दहिला चौराहे के पास हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिला चौराहे कट के पास मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बोलेरो और R15 मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक की पहचान इलियासपुर गांव निवासी आदित्य उर्फ सालू पुत्र राम सुरेश वर्मा के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे से लगभग 40 मिनट पहले सालू की एक देसी शराब ठेके पर किसी से कहासुनी हुई थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। लोनी कटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और देसी शराब ठेके की सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0