बाराबंकी में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर:एक की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार

Jun 27, 2025 - 00:00
 0
बाराबंकी में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर:एक की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार
बाराबंकी के हैदरगढ़-बाराबंकी रोड पर थाना असन्द्रा के जलालपुर के पास एक सड़क हादसा हुआ। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक नवनीत सिंह (26) की मौत हो गई। नवनीत सिंह खुसेहटी थाना असन्द्रा के रहने वाले थे। वह हैदरगढ़ से देवीगंज रोड पर ई-रिक्शा चलाते थे। देर रात जब वह हैदरगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। जलालपुर के पास पेट्रोल पंप के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल नवनीत को एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0