जैदपुर थाना क्षेत्र के मकबूलगंज गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो युवक का शव फंदे से लटका मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान सुरेंद्र पुत्र ननकऊ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सुरेंद्र ने यह कदम उठाया। ग्रामीणों की सूचना पर जैदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।